पंजाब

देश की तकदीर को तराशने के लिए स्कूली शिक्षा अहम – विजय इंदर सिंगला

स्कूल शिक्षा मंत्री ने 76 व्यक्तियों को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र बांटे

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार ने स्कूली शिक्षा पर पूरी तरह ध्यान केन्द्रित किया हुआ है क्योंकि यह देश की तकदीर को तराशने और बच्चों के भविष्य की बुनियाद रखने के लिए बहुत अहम है। इन विचारों का प्रगटावा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने पंजाब भवन में 76 व्यक्तियों को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र देने के मौके पर किया।मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की स्कीमों में स्कूल शिक्षा पर मुख्य तौर पर ज़ोर दिया गया है और अध्यापकों, क्लैरीकल स्टाफ और दर्जा चार मुलाजिमों समेत कर्मचारियों की सभी श्रेणियों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।इस मौके पर श्री सिंगला ने एक मास्टर कैडर, 28 क्लर्कों, 26 पुस्तकालय रिस्टोररज़ और 21 दर्जा चार को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने सभी नए नियुक्त हुए मुलाजिमों को अपनी ड्यूटी पूरी जि़म्मेदारी, समर्पण और ईमानदारी के साथ निभाने के लिए कहा।इस मौके पर सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुमार, डी.पी.आई. सैकेंडरी श्री सुखजीत सिंह और डायरैक्टर (एडमिन) श्री इन्दरपाल भी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × one =

Most Popular

To Top