पंजाब

टेंडीवाला के बांध में कोई दरार नहीं

चंडीगढ़ – टेंडीवाला के बांध सम्बन्धी मीडिया रिपोर्ट को झूठी अफ़वाह करार देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि फिऱोज़पुर के हुसैनीवाला बॉर्डर पर गाँव टेंडीवाला में बांध में दरार पडऩे की सभी खबरें झूठी हैं।यह स्पष्ट किया जाता है कि इस ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है। अब तक टेंडीवाला के बांध में कोई दरार नहीं पड़ी है। जिला प्रशासन ने इस पर पूरी तरह नजऱ रखी हुई है और बांध में दरार पडऩे से बचाव के लिए सभी संभव कार्यवाहियां की जा रही हैं।वास्तव में मुख्य बांध में किसी भी कारण संकटकालीन स्थिति पैदा होने की सूरत में इससे निपटने के लिए अंदरूनी बांध बनाया जा रहा है। स्थति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है परन्तु नियंत्रण में है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × four =

Most Popular

To Top