अल्जीरिया ने सेनेगल को 1-0 से हराकर अफ्रीका कप ऑफ नेशंस का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।अल्जीरिया ने ये खिताब दूसरी बार अपने नाम किया है। अल्जीरिया ने इस ख़िताब पर दूसरी बार अपने नाम की मुहर लगाई है टीम ने इससे पहले साल 1990 में इस टूर्नामेंट को जीतने में सफलता हासिल की थी।इस मुक़ाबले में अल्जीरिया का ज़ोर शुरूआत से ही नज़र आया और टीम ने खेल के दूसरे ही मिनट में अपने खिलाड़ी बगदाद बाउनेदजाह की मदद से गोल कर खुद को 1-0 से आगे कर लिया।हालांकि इसके बाद सेनेगल की ओर से काफी आक्रामक खेल दिखाया गया और स्कोरलाइन को बराबरी पर लाने का प्रयास किया गया लेकिन वो इसमें नाकाम रहे और अल्जीरिया ने फाइनल मैच को 1-0 से जीत लिया