चंडीगढ़ – स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंजाब श्री बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा आज यहां कल्याण भवन पंजाब, चंडीगढ़ में तरस के आधार पर 22 लाभपात्रियोंं को नियुक्ति पत्र दिए गए। दर्जा चार के 13 उम्मीदवार और 08 क्लर्क और 01 ड्राईवर के अलावा अपंग कोटे के अधीन दर्जा चार के 10 कर्मचारियों को पदोन्नत करके क्लर्क के तौर पर नियुक्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा नव-नियुक्त और पदोन्नत कर्मचारियों को अपनी शुभ इच्छाएं दी और अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाने के लिए कहा।इस अवसर पर स्वाथ्य मंत्री के राजनैतिक सचिव श्री हरकेश चंद शर्मा मछली कलाँ, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब डा. जसपाल कौर, सहायक डायरैक्टर डा. अणु चोपड़ा दोशांझ और अन्य सीनियर अधिकारी हाजिर थे।
