संसार

आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज के खिलाफ़ मामला दर्ज

आतंकी फंडिंग मामले में बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान ने मामला किया दर्ज, हाफिज के संगठन की संपत्तियों को किया जाएगा जब्त आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने में नाकाम रहा पाकिस्तान अब ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए ऐक्शन लेने को मजबूर हो गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवाद रोधी विभाग ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ आंतकी फंडिंग का केस दर्ज किया गया है। हाफिज के संगठन की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। हाफिज अकेला नहीं है, उसके अलावा भी कई आतंकियों के खिलाफ लाहौर, गुजरांवाला और मुलतान में केस दर्ज किए गए हैं। आतंकी फंडिंग के मामले गैरसरकारी संगठन के नाम पर धन जुटाने और उसका इस्तेमाल आतंकवाद को वित्तीय मदद करने से जुड़े हैं। ये सभी मामले अल-अनफाल ट्रस्ट, दावत उल इरशाद ट्रस्ट सहित अन्य गैर-लाभकारी संगठनों के नाम पर आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए पैसा इकट्ठा करने को लेकर किए गए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two + 3 =

Most Popular

To Top