किश्तवाड़ के करीब एक बस दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है। ये दुर्घटना आज सुबह उस वक्त हुई जब यात्रियों से खचाखच मिनी बस केसवान से किश्तवाड़ जाते समय गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग बचाव काम में जुटे हुए है।घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।