हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग खत्म का है। जिसके बाद वो की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 के शूटिंग के लिए अपने पति के पास जा पहुंची है। खुद रणवीर सिंह ने दीपिका की कुछ तस्वीरें शेयर करके इस बात का ऐलान कर दिया है। तस्वीरों में दीपिका रणवीर और कबीर खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।अपना काम खत्म करते ही दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिॆह के पास जा पहुची हैं। यहां पर वो फिल्म83 की शूटिंग शुुरु करेंगी।फिल्म 83 में दीपिका रणवीर की पत्नी के ही किरदार में नजर आने वाली हैं। शादी के बाद पहली बार यह कपल किसी फिल्म में काम करने जा रहा है। इस बात की एक्साइटमेंट इनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है।रणवीर ने अपने कैप्शन से यह साफ कर दिया है कि वो फिल्म में भी और को आपनी पत्नी के रुप में नहीं देख सकते। रणवीर ने लिखा, जब वाइफ के रोल के लिए मेरे पास दीपिका है तो यह रोल इतना परफेक्ट और कौन निभा पाएगा।रणवीर सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी से मार खाते मजर आ रहे हैं। इस दौरान रणवीर एक अच्छे पति की तरह मजे से चिल्लाते भी दिख रहे हैं।कबीर खान की फिल्म 83 क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है जिसमें रणवीर सिंह उनके किरदार में नजर आने वाले हैं।मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। जिसके बाद दीपिका रणवीर की फिल्म में काम करेंगी।