पंजाब

सहकारी सभाओं के अतिरिक्त रजिस्ट्रार हरिन्दर सिंह सिद्धू मुअत्तल

सहकारिता मंत्री के निर्देशों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा तुरंत प्रभाव से मुअत्तल के आदेश जारी

चंडीगढ़ – सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा वित्तीय अनियमिताएं के दोष के अंतर्गत विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (आई) मुख्य कार्यालय हरिन्दर सिंह सिद्धू को मुअत्तल किया गया है।सरकारी प्रवक्ता द्वारा आज यहाँ जारी प्रैस बयान में कहा गया कि पंजाब राज्य कृषि विकास बैंक के पूर्व प्रशासनिक निदेशक हरिन्दर सिंह सिद्धू द्वारा साल 2016-17 और 2017-18 के दौरान बिना टैंडर और मंजूरी से 45 लाख रुपए के काम करवाने की गंभीर लापरवाहीयां की गई। सहकारिता मंत्री के आदेशों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (सहकारिता) द्वारा हरिन्दर सिंह सिद्धू को तुरंत प्रभाव से मुअत्तल करने के आदेश जारी कर दिए हैं।सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि बिना किसी अपेक्षित कार्यवाही के बैंक की रैनोवेशन शुरू करवा दी। नियमों को ताक पर रख कर की बिल्डिंग रिपेयर के साथ संस्थान को लाखों का नुक्सान हुआ। जि़क्रयोग्य है कि बैंक के जनरल ब्रांच के समकालीन मैनेजर विनोद कुमार को पहले ही मुअत्तल किया जा चुका है और बिल्डिंग रिपेयर सब-कमेटी के अन्य सदस्यों जनरल मैनेजर (वित्त) गुरपिन्दर सिंह, उप-जनरल मैनेजर बलबीर सिंह और सहायक जनरल मैनेजर जगदीश सिंह नेगी के खि़लाफ़ जांच जारी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × one =

Most Popular

To Top