नशों को प्रफुल्लित करने वाले गायकों और कलाकारों के खि़लाफ़ कार्यवाही के लिए ऐक्ट बनाया जाएगा
चंडीगढ़ – पंजाब सरकार द्वारा गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व दुनिया भर की नानक नाम लेवा संस्थाओं को साथ लेकर सिख मर्यादा के साथ मनाया जायेगा। आज यहाँ संस्कृतिक मामले और पर्यटन विभाग का प्रभार लेने के उपरांत विभाग के अधिकारियों के साथ चली लम्बी मीटिंग के उपरांत सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने यह बात ज़ोर दे कर कही।स. चन्नी ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि दुनिया भर की नानक नाम लेवा संस्थाओं से तालमेल करके गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए प्रोग्राम बनाए जाएँ और पूर्ण सिख मर्यादा के अनुसार यह प्रोग्राम मनाए जाएँ। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए ड्यूटी नहीं बल्कि सेवा भावना के साथ कार्य किये जाएँ। उन्होंने कहा कि इन समागमों में दुनिया भर की माईनाज धार्मिक और सामाजिक शख्सियतों द्वारा सम्मिलन किया जायेगा।एक अहम ऐलान करते हुए स. चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार के पर्यटन से सम्बन्धित कोई भी जगह/ज़मीन बेची नहीं जायेगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इन स्थानों को पर्यटन केन्द्रों के तौर पर विकसित करने के लिए रिपोर्ट तैयार करके जल्द से जल्द पेश करने के लिए कहा।इस मौके पर पंजाबी सभ्याचार को प्रदूषित करने और नशों को प्रफुल्लित करने वाले गायकों और कलाकारों के खि़लाफ़ कार्यवाही के लिए गंभीर चर्चा की गई। स. चन्नी ने नशों को प्रफुल्लित करने वाले गायकों और कलाकारों को रोकने के लिए विशेष ऐक्ट बनाने के लिए मसौदा तैयार करने के लिए अधिकारियों को हिदायतें जारी की। उन्होंने इस सम्बन्धी गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ भी फ़ोन पर बात की और दोनों विभागों के सीनियर अधिकारियों को कहा कि ऐक्ट तैयार करने के लिए विचार करने के लिए जल्द मीटिंग की जाये।इस मीटिंग में अन्यों के अलावा विकास प्रताप प्रमुख सचिव पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग, मालविन्दर सिंह जग्गी डायरैक्टर, लखमीर सिंह संयुक्त डायरैक्टर सांस्कृतिक मामले, संजीव कुमार कार्यकारी डायरैक्टर पी.एच.टी.पी.बी, अनुप्रिता जौहल डिप्टी सचिव पर्यटन के अलावा विभाग के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।