नई दिल्ली – विश्व कप से ठीक पहले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे और जल्दी ही पवेलियन लौट गए। धवन व रोहित की इस तरह की बल्लेबाजी विश्व कप के मैचों में भारतीय टीम को परेशान कर सकती है। अगर टीम को इन दोनों ने अच्छी शुरुआत नहीं दी तो बाद के बल्लेबाजों पर दवाब बढ़ेगा और टीम बिखर सकती है। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म आइपीएल के दौरान भी कुछ खास नहीं था। उनकी यही फॉर्म इंग्लैंड में भी जारी है। पहले अभ्यास मैच में रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ दो रन पर आउट हो गए थे। वहीं दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उनके फॉर्म में कोई सुधार नहीं हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ वो क्रीज पर संघर्ष करते दिखे और 42 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाकर रुबेल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा का ये खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है जिस पर काम करने की जरूरत है। सबसे बड़ी बात ये कि दोनों मैचों में रोहित तेज गेंदबाज का शिकार बने। यानी इंग्लैंड में शुरुआत में पिच पर गेंदबाजों को सिम मिलती है और यहां पर काफी सावधानी से खेलने की जरूरत है।शिखर धवन आइसीसी के टूर्नामेंट्स में भारत के लिए हमेशा अच्छा खेलते रहे हैं। एक बार फिर से उनके इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि आइपीएल में शानदार फॉर्म में रहे धवन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में तो सिर्फ एक रन पर ही आउट हो गए। धवन ने नौ गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाए। वो मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इससे पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ धवन ने सिर्फ दो रन पर अपना विकेट गंवा दिया था। धवन भी दोनों मैचों में तेज गेंदबाज के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। धवन के इन दोनों मैचों में आउट होने की एक ही वजह रही, जो उनकी सबसे बड़ी समस्या भी बनती दिख रही है। धवन को दोनों अभ्यास मैचों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आउट किया। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ पांच रन की साझेदारी निभाई। हालांकि इस मैच में दोनों बल्लेबाजों के पास अच्छे रन बनाकर विश्व कप के पहले मैच से पहले खुद को तैयार करने का शानदार मौका था।विश्व कप में भारत को पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को खेलना है। इस टीम में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने की ताकत रखते हैं। ऐसे में धवन और रोहित किस तरह से उनका सामना करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन एक बात तो तय है कि अगर इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा तो टीम इंडिया को इसका खमियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा।