घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के सूचकांक सोमवार को एक बार फिर नई ऊंचाई पर बंद हुए.तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 39,536.23 अंक पर खुला और अंत में 248.57 अंकों की तेजी के साथ 39,683.29 पर बंद हुआ. कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वोच्च स्तर रहा है.वहीं निफ्टी 11,855.50 अंक पर खुला और अंत में 80.65 अंक उछलकर 11,924.75 पर बंद हुआ. निफ्टी का यह अब तक का सर्वोच्च स्तर है.