वाशिंगटन – वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और रूस की मिलीभगत की जांच कर रहे विशेष वकील रॉबर्ट मुलर ने अपनी जांच रिपोर्ट को सही संदर्भ में पेश नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। दो साल तक चली जांच के बाद मुलर ने 400 से ज्यादा पेज की अपनी रिपोर्ट अटार्नी जनरल बिल बार को सौंपी थी। इसके बाद बिल ने चार पेज में इस रिपोर्ट का सार अमेरिकी संसद में पेश किया।
बिल का कहना था कि मुलर ने ट्रंप द्वारा जांच को बाधित करने की बात की है लेकिन उन्हें रूस और ट्रंप के बीच किसी साठगांठ के सुबूत नहीं मिले। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद को मामले में दोषमुक्त करार दिया था।न्याय विभाग को लिखे पत्र में मुलर का कहना है कि बिल ने जो ब्योरा दिया है वह उनकी पूरी रिपोर्ट की प्रकृति और संदर्भ को संतुष्ट नहीं करता। उनका यह भी कहना है कि इससे आम नागरिक भ्रमित हो रहे हैं।
न्याय विभाग के अनुसार, यह पत्र आने के तुरंत बाद मुलर और बिल ने फोन पर बात की। इस दौरान मुलर ने बिल से कहा कि उन्होंने गलत या भ्रमित जानकारी नहीं दी है लेकिन वह रिपोर्ट के सही संदर्भ को नहीं समझा पाए।उल्लेखनीय है कि मुलर की रिपोर्ट से साफ हो गया था ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ रूस से जानकारी ली थी। लेकिन रिपोर्ट में ट्रंप और रूस के बीच किसी साठगांठ को खारिज कर दिया गया था।विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता अपने शत्रु राष्ट्र से जानकारी लेने और कथित तौर पर जांच को बाधित करने के लिए ट्रंप पर महाभियोग चलाने की मांग कर रहे है।