चंडीगढ़ – भारतीय चुनाव आयोग ने आज डिप्टी कमिश्नर कार्यालय जालंधर के विभिन्न प्रस्तावों के लिए मंज़ूरी दे दी है।मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि आयोग ने दवाओं /कंज्यूमेबल /साजो-सामान की खरीद सम्बन्धी ऑर्डर जारी करने और पहले से जारी दवाओं /कंज्यूमेबल /अस्पताल के साजो-सामान आदि की खरीद प्रीक्रिया जारी रखने सम्बन्धी मंजूरी दे दी है।उन्होंने आगे बताया कि आयोग द्वारा डिप्टी कमिश्नर कार्यालय जालंधर में मनिस्ट्रीयल कैडर की बदलीयों सम्बन्धी हुक्मों को लागू करने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दे दी गई है।आयोग द्वारा यह मंज़ूरी इस शर्त पर दी गई है की कि इससे किसी के भी द्वारा कोई राजनैतिक लाभ न लिया जाए और न ही प्रचार किया जाये।