फ़ाइनल में फेडरर ने जॉन इसनेर 6-1, 6-4 से हराया, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर का यह चौथा मियामी ओपन ख़िताब है वर्तमान विश्व नंबर 5 और 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैपियन रोजर फेडरर ने मियामी ओपन का खिताब जीत लिया है। 37वर्षीय फेडरर का यह चौथा मियामी ओपन का खिताब है। रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में फेडरर ने अमेरिका के जॉन इसनेर को सीधे सेट में 6-1, 6-4 से हरा दिया। पहले सेट में इसनेर केवल एक ही बार अपनी सर्विस बचाने में सफल रहे लेकिन दूसरे सेट में वे स्कोर को 4-4 तक पहुंचाने में कामयाब रहे पर फेडरर के अनुभव के आगे वे टिक नही सके और दूसरे सेट को 4-6 से हार कर मुकाबले को गंवा बैठे। 2017 के बाद यह पहली बार है जब फेडरर ने मियामी ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
