आतंकवाद पर लगाम लगाने के क्रम में भारत को मिली बड़ी कामयाबी
आतंकवाद पर लगाम लगाने की कोशिशों में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति में शुक्रवार को एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसका मकसद आतंकी संगठनों को मिलने वाली फंडिंग पर रोक लगाना है यानी जो देश या तत्व आतंकी फंडिंग को बढ़ावा देते हैं उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के स्तर पर कार्रवाई की जा सकेगी। इस प्रस्ताव के पास होने के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी सदस्य सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के द्वारा पास किया गया ये प्रस्ताव आतंकी फंडिंग पर लगाम लगाएगा। जो देश आतंकियों को पनाह दे रहे हैं, वह लगातार इस तरह के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
