सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक वाहन में हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई वहीं 17 जख्मी हुए हैं।
सोमालिया
में राजधानी मोगादिशू में एक भीड़ वाले रेस्टोरेंट के पास एक वाहन में
विस्फोट होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इस वाहन में विस्फोटक
पदार्थ भरे थे। ये विस्फोट वाबेरी जिले में उस समय हुआ जब वहां पर ग्राहक
रात के भोजन के लिए आए हुए थे। इस धमाके में कम से कम 17 लोग घायल हुए हैं।
अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली
है।
