नई दिल्ली – टेक कंपनी सैमसंग भारत में उपभोक्ताओं पर ध्यान देने के मामले में नंबर-1 ब्रांड बन गई है। एपल तीसरे, हीरो मोटोकॉर्प चौथे और नाइकी पांचवें नंबर पर। 11 हजार ब्रांड के नाम पर विचार हुआ, 500 शॉर्टलिस्ट हुए। रेटिंग एजेंसी टीआरए की ताजा रैंकिंग में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक साल में आठ स्थानों की छलांग लगाई है।
2018 की रैंकिंग
में सैमसंग आठवें स्थान पर थी। टाटा मोटर्स को दूसरा स्थान मिला है। टाटा
पिछले साल पहले स्थान पर था। एपल तीसरे, हीरो मोटोकॉर्प चौथे और नाइकी
पांचवें स्थान पर है। इस बार हर कैटेगरी की अलग-अलग रैंकिंग भी जारी की गई
है। ओवरऑल दूसरे स्थान पर आने वाली टाटा मोटर्स फोरव्हीलर्स मैन्युफैक्चरर
कैटेगरी में पहले स्थान पर रही है। वहीं, कॉमर्शियल वाहनों में आयशर को
पहला स्थान मिला है। अल्कोहलिक बेवरेज ब्रांड में बडवाइजर पहले स्थान पर
है। अपैरल मैंसवियर कैटेगरी में चेन्नई की कंपनी ओट्टो ने पहला स्थान हासिल
किया है।
एलआईसी को ओवरऑल रैंकिंग में छठा स्थान मिला है। इसमें
एचडीएफसी दूसरे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तीसरे स्थान पर है। प्राइवेट
बैंकों में एचडीएफसी पहले और कोटक महिंद्रा दूसरे स्थान पर है।
बैंकिंग,
फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस कैटेगरी में एलआईसी पहले स्थान पर है।
आईसीआईसीआई बैंक को तीसरा स्थान मिला है। सरकारी बैंकों में स्टेट बैंक
पहले स्थान पर है। पंजाब नेशनल बैंक दूसरे और बैंक ऑफ इंडिया तीसरे स्थान
पर है। फाइनेंशियल सर्विस में मुथूट फाइनेंस पहले और सुंदरम फाइनेंस दूसरे
स्थान पर है। म्यूचुअल फंड में यूटीआई को और वेंचर कैपिटल में सॉफ्ट बैंक
को पहला स्थान मिला है।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में सैमसंग पहले स्थान पर है। एलजी दूसरे और सोनी तीसरे स्थान पर मौजूद है। टेलीविजन में सैमसंग पहले और सोनी दूसरे स्थान पर है। ब्रांडेड फैशन सुपर कैटेगरी में फास्टट्रैक को पहला, डेनिम को दूसरा और टॉमी हिलफिगर को तीसरा स्थान मिला है। वहीं, लक्जरी फैशन में प्रदा को पहला और कार्टियर को दूसरा स्थान मिला है। प्रीमियम फैशन में टॉमी हिलफिगर को पहला और पोलिस को दूसरा स्थान मिला है। रैंकिंग के लिए 11 हजार ब्रांड पर विचार किया गया, लेकिन 500 ब्रांड ने ही इस इंडेक्स में सुधार किया था। लिहाजा लिस्ट में भी इन्हीं 500 ब्रांड को जगह दी गई है।
