नई दिल्ली – आईपीएल में सोमवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया। पंजाब की टीम ने पहली बार राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर हराया। इससे पहले उसे पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी। RR Vs KXIP , जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान(RR) और पंजाब(KXIP) के बीच इस साल आइपीएल का चौथा मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया दिया।
पहली पारी में पंजाब ने चार विकेट पर 184 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 170 रन ही बना पाई। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा जोस बटलर ने 69 रन बनाए। पंजाब की ओर अंकित राजपूत, सैम कुरेन और मुजीब उर रहमान ने दो दो विकेट लिए। इसके अलावा अश्विन के एक विकेट मिला।
पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा क्रिस गेल ने
47 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली, जबकि सरफराज ने 29 गेंद पर 46 रन बनाए।
राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए वहीं कृष्णप्पा गौतम और
धवल कुलकर्णी को एक-एक विकेट मिला। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली राजस्थान
रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। राजस्थान के लिए जोस
बटलर ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए लिए कप्तान
अजिंक्य रहाणे के साथ 78 रन की साझेदारी की। रहाणे 27 रन बनाकर पंजाब के
कप्तान रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। संजू सैमसन 30, स्टीव
स्मिथ 20, बेन स्टोक्स छह और राहुल त्रिपाठी एक रन ही बना सके।
17वें
ओवर में सैम करन ने स्मिथ और सैमसन को आउट कर मैच को बदल दिया। दोनों
बल्लेबाज तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर चुके थे। 17वें ओवर की
चौथी गेंद पर स्मिथ ने कवर की ओर शॉट मारा, जिसे केएल राहुल ने डाइव लगाते
हुए अपने हाथों में लिया। करन ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर सैमसन को भी
पवेलियन भेज दिया। इसके बाद राजस्थान के बल्लेबाज टिक नहीं सके और मैच हार
गए। अश्विन ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बटलर को रन आउट कर दिया।
अश्विन जैसे ही गेंद डालने वाले थे, तभी उन्होंने बटलर को नॉन-स्ट्राइकर
वाले क्रीज से बाहर देखा। अश्विन ने गेंदबाजी से खुद को रोका और विकेट पर
गेंद मार दी। मैदान पर खड़े अंपायर ने निर्णय के लिए थर्ड अंपायर की ओर
इशारा किया। जहां बटलर को आउट करार दिया गया। दरअसल, आईसीसी के नियमों के
अनुसार गेंदबाज अगर गेंद डाल रहा है और नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज
पहले ही क्रीज से बाहर निकल गया तो वह उसे रन आउट कर सकता है। इसे
‘मांकड़-इंग’ कहा जाता है।
इससे पहले पंजाब के लिए क्रिस गेल ने
सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए। सरफराज खान
ने 46 रन बनाए। गेल ने अपनी पारी के दौरान छह रन बनाते ही आईपीएल में चार
हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने इसके लिए 112 पारियां खेलीं।
गेल ने इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वॉर्नर ने 114 पारियां खेलीं थीं। गेल ने सरफराज खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल (4 रन) पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्हें धवल कुलकर्णी की गेंद पर जोस बटलर ने कैच आउट किया। राहुल के बाद मयंक अग्रवाल (22) भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
