चंडीगढ़ – भारतीय चुनाव आयोग ने आज एक पत्र जारी करके विभिन्न पार्टियों की माँग पर आरक्षित चुनाव चिन्हों का अवंटन करने सम्बन्धी हुक्म जारी किये हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आर्डर 1968 के पैरा 10 अनुसार इन आरक्षित चुनाव चिन्हों का अवांटन किया गया है। यह हुक्म विभिन्न पार्टियाँ द्वारा भारतीय चुनाव आयोग को पेश की गई विनतियों के आधार पर किया गया है। ये पार्टियाँ इन चुनाव चिन्हों का प्रयोग लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कर सकेंगी। डॉ. राजू ने बताया कि इन हुक्मों के अंतर्गत पंजाब राज्य में रेवोलूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को पंजाब राज्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र नंबर 8 (आरक्षित) फतेहगढ़ साहिब और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र नंबर 13 पटियाला में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित चुनाव चिन्ह ‘कही और बेलचा’ का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जनता दल (यूनाइटिड) के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र नंबर 12 संगरूर से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार के लिए चुनाव चिन्ह ‘तीर’ आरक्षित किया गया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पंजाब राज्य में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को ‘झाड़ू’ आरक्षित चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है।