सीरिया में अमरीका समर्थित एसडीएफ ने पूर्वी सीरिया से इस्लामिक स्टेट के सफाए का किया ऐलान।
सीरिया
में अमरीका समर्थित बलों ने पूर्वी सीरिया के गांव बागूज को इस्लामिक
स्टेट के कब्जे से आजाद कराने की घोषणा कर दी है। व्हाइट हाउस की
प्रवक्ता सारा एलिजाबेथ ने कहा कि सीरिया में क्षेत्रीय खिलाफत का पूर्ण
रूप से खात्मा हो चुका है। इस क्षेत्र पर कब्जे के लिए अमरीका और उसके
सहयोगियों को पांच वर्ष लग गए।
