मनोरंजन

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का हुआ पोस्टर रिलीज

‘दे दे प्यार दे’ में अजय देवगन दोहराते नजर आए फूल और कांटे का मशहूर बाइक स्टंट
बॉलीवुड – अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में अजय अपनी फिल्म ‘फूल और कांटे’ के मशहूर बाइक स्टंट को दोहराते नजर आ रहे हैं, लेकिन नए अंदाज में। इसमें अजय दो बाइक्स की जगह दो कारों पर सवार दिखाए गए हैं। इन कारों के उपर तब्बू और रकुल प्रीत बैठी हुई हैं जिसे देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि फिल्म में अजय एक वक्त में दो लड़कियों से प्यार करते हैं।

फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया है और इसके निर्माता भूषण कुमार हैं। फिल्म में जिम्मी शेरगिल, लव रंजन, अंकुर गर्ग और कृष्ण कुमार भी अहम किरदातर निभाते नजर आएंगे। पोस्टर देख कर साफ लग रहा है कि अजय फिल्म में अलग-अलग उम्र की लड़कियों से प्यार करते हैं।

तब्बू की उम्र ज्यादा है इसलिए उन्हें विंटेज कार पर बैठे दिखाया गया है। वहीं रकुल प्रीत काफी यंग है इसलिए वो स्पोर्ट्स कार पर बैठी हुई हैं। वहीं पोस्टर में पीछे की तरफ दो देश दिख रहे हैं। इससे साफ लग रहा है कि फिल्म में अजय इन दो हसीनाओं के साथ दो अलग देशों में स्ट्रगल करने वाले हैं। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिलीज कर दी गई है। ये फिल्म 17 मई को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर अजय के बर्थडे यानि 2 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fifteen − 11 =

Most Popular

To Top