मुंबई – विक्की कौशल इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चहीते स्टार्स में से एक बने हुए हैं। उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं और उनकी एक्टिंग क्रिटिक्स और जनता के दिलों को जीत रही है। उनके हर एक अगले कदम पर सबकी नज़र है, वो कौनसी फ़िल्म कर रहे हैं और किन डायरेक्टर्स से मिल रहे हैं।
विक्की की एक और फ़िल्म की खबर सामने आई है और बता दें कि इस फ़िल्म में उनकी हिरोइन मिस कैफ है। मिस कैफ से हमारा मतलब कटरीना कैफ नहीं, बल्कि उनकी बहन इसाबेल कैफ हैं। बता दें कि खुद कटरीना ने अपनी बहन के इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की है और बताया है कि उनकी बहन इसाबेल ने हाल ही में अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म की है जिसमें विक्की भी हैं। वहीं, विक्की की तरफ से इस बारे में कोई बात सामने नहीं आई है।
