व्यापार वार्ताकार बातचीत के लिए 28- 29 मार्च को पेइचिंग की यात्रा करेंगे अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी
बुधवार
को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि
चीन से आयातित माल पर अमेरिका में लगने वाला शुल्क काफी समय तक जारी रह
सकता है। अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी व्यापार युद्ध के समाधान को लेकर नए
दौर की बातचीत के लिए 28- 29 मार्च को चीन की राजधानी पेइचिंग की यात्रा
करेंगे। इसके बाद अप्रैल में चीन के शीर्ष वार्ताकार अमेरिका की यात्रा पर
जाएंगे। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका
के व्यापार प्रतिनिधि राबर्ट लाइथजर और वित्त मंत्री स्टीवेन म्नुचिन अगले
सप्ताह चीन की राजधानी पहुंच रहे हैं। अमेरिका और चीन के बीच एक के बाद एक
वार्ताओं के दौर उनके बीच जारी व्यापार बातचीत को अंतिम स्वरूप देने के
लिए हो रही है। अमेरिकी अधिकारी चाहते हैं कि चीन अपनी औद्योगिक नीति में
गंभीर बदलाव लाए।
बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने
चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चीन से आयातित माल पर अमेरिका में लगने वाला
शुल्क काफी समय तक जारी रह सकता है। इससे इन उम्मीदों को झटका लगा है कि
अमेरिका में लगने वाला शुल्क जल्दी हट सकता है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के
प्रवक्ता गाओ फेंग ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। गाओ
ने कहा कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बाद अप्रैल में चीन
के उप-प्रधानमंत्री लीउ हे बातचीत के लिए अमेरिका जाएंगे।
