बिना इजाजत फोटो लेने पर भड़कीं जया बच्चन
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन पर्सनल लाइफ में बेहद स्ट्रीक्ट मानी जाती हैं।
जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, बग़ैर इजाज़त फोटो लेने पर फ़ैन की लगाई
फटकार। अगर किसी का बिहेवियर नहीं पसंद आता तो वह बोलने में भी नहीं
हिचकिचाती हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या कैमरे में कैद हुआ और वह एक फैन पर
भड़कती नजर आई। जया बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें
वह फैन पर गुस्सा हो रही हैं।
दरअसल, जया बच्चन एक बर्थडे पार्टी
से बाहर निकल रही थी तभी एक फैन उनकी फोटोग्राफ मोबाइल से ले रहा था।
वीडियो में जया बच्चन फैंस को फोटो लेने के लिए मना कर रही हैं। वह शख्स
वीडियो में उनकी तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा था तभी जया उस पर चिल्लाने
लगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल से क्यूं ले रहे हो? तमीज सीखो।