वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, मोदी सरकार के 14 बड़े फैसलों से भारत बना दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था।
वस्तु
और सेवा कर- जी एस टी परिषद की आज नई दिल्ली में बैठक होगी। वित्त
मंत्री अरुण जेटली वीडियो कॉन्फ्रसिंग के जरिए परिषद की 34वीं बैठक की
अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अचल संपदा क्षेत्र केलिए जी एस टी दरों में
कमी को लागू करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। वित्त
मंत्री अरुण जेटली ने कहा, मोदी सरकार के 14 बड़े फैसलों से भारत बना
दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था। एक ब्लॉग में जेटली
ने कहा, सरकार ने बीते पांच सालों में बहुप्रतीक्षित दूसरी पीढ़ी के
सुधारों को किया लागू।
