मुंबई – टीवी शो महाराणाप्रताप फेम एक्टर फैजल खान 21 साल की उम्र में
शादी करने जा रहे हैं। जी हां, फैजल ने अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान कटारिया से
जल्द शादी करने का मन बना लिया है। मुस्कान एक मॉडल हैं। दोनों की मुलाकात
जोधपुर में एक फैशन शो के दौरान हुई थी। फैजल से जब एक इंटरव्यू में 21
साल की उम्र में शादी के फैसले पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा- मुझे
नहीं लगता कि प्यार कि कोई उम्र होती है। अगर आप एक दूसरे को समझते हो तो
उम्र मायने नहीं रखती है।
मुस्कान से पहली मुलाकात के बारे में फैजल
ने बताया- ‘फैशन शो के दौरान मैं पहली बार मुस्कान से मिला। वो फोन का
चार्जर ढूंढ रही थी, तब मैंने उसे अपना चार्जर दिया। जब हम मिले तब वो नहीं
जानती थी कि मैं कौन हूं। तीसरी मुलाकात में मुझे लगा कि हमारे बीच एक अलग
तरह की कैमिस्ट्री है। मुस्कान दिखावे में विश्वास नहीं करती है और मुझे
उसकी ये बात बहुत पसंद है।’
फैजल की ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री डांस
रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल चैंप सीजन 2 से हुई। फैजल के पिता पेशे
से एक ऑटो ड्राइवर थे। उनके डांस के प्रति लगाव ने उन्हें शो का विनर बनाया
और उसके बाद उन्हें कई टीवी शो और डांस शोज के ऑफर मिले। आज वो एक्टिंग के
साथ-साथ देश-विदेश में डांस परफॉर्मेंस देते रहते हैं।
