कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को अगले वित्त वर्ष से
नौकरी बदलने पर ईपीएफ राशि स्थानांतरण करने का अनुरोध करने की आवश्यकता
नहीं होगी। इस प्रक्रिया को स्वचालित बनाने पर काम चल रहा है।
अभी
ईपीएफओ के सदस्यों को ईपीएफ स्थानांतरण करने के लिये अलग से अनुरोध करना
पड़ता है। ईपीएफओ को हर साल ईपीएफ स्थानांतरण करने के करीब आठ लाख आवेदन
मिलते ईपीएफओ को कागजविहीन संगठन बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये
अपनी परिचालन प्रणाली के अध्ययन का काम सी-डैक को दिया है। अभी 80 प्रतिशत
कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं।
नौकरी बदलने पर ईपीएफ का स्वत: हस्तांतरण
होने पर सदस्यों को काफी लाभ होगा क्योंकि यूएएन एक बैंक खाते की तरह हो
जाएगा। यह कर्मचारियों के पूरे जीवन के दौरान लागू रहेगा।’