व्यापार

सरकार जारी करेगी 20 रुपये के सिक्के

नई दिल्ली – अब जल्द ही आपके हाथ में 20 रुपये का सिक्का हो सकता है। वित्त मंत्रालय ने 6 मार्च को देश में पहली बार 20 रुपये का सिक्का चलाने की अधिसूचना जारी की है। देश में जारी होने वाला यह सिक्का दस रुपये के सिक्के से कुछ मिलता जुलता होगा। 20 रुपये का यह सिक्का 27 एमएम आकार का होगा। सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसद कॉपर, 15 फीसद जिंक और 20 फीसद निकल होगा। जबकि भीतर के डिस्क में 75 फीसद कॉपर, 20 फीसद जिंक और पांच फीसद निकल होगा।20 रुपये के सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। सिक्के में बायीं ओर हिंदी में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘INDIA’ शब्द लिखा होगा। 10 रुपये के सिक्के के उल्ट, 20 रुपये के सिक्के के किनारों पर कोई निशान नहीं होगा।हालांकि, मंत्रालय ने अधिसूचना में अभी तक इसके डिजाइन या बाजार में आने को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। बता दें कि सरकार 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्कों के प्रोटोटाइप की नई सीरिज भी जारी करेगी।गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मार्च 2009 में पहली बार 10 रुपये का सिक्का जारी किया था, तबसे 13 बार इसके डिजाइन में बदलाव किया गया है। हालांकि सिक्के के डिजाइन को बार-बार बदलने से लोगों में एक भ्रम फैलता है और कई बार दुकानदार 10 के सिक्के से लेने से मना कर देते हैं। इसे लेकर केंद्रीय बैंक ने पिछले साल एक स्पष्टीकरण जारी किया था जिसमें कहा गया था कि सभी 14 प्रकार के सिक्के कानूनी रूप से चलन में हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fifteen − one =

Most Popular

To Top