मुंबई – फिल्म रॉकी अकबर वाल्टर में जॉन अब्राहम के अलावा मौनी रॉय की
अहम भूमिका हैl यह फिल्म 1971 के युद्ध पर आधारित हैl फिल्म अभिनेता जॉन
अब्राहम ने मुंबई फिल्म रॉकी अकबर वॉल्टर के ट्रेलर लॉन्च पर पत्रकारों से
हुई विशेष बातचीत में कहा कि पाकिस्तान का F 16 फाइटर प्लेन मार गिराकर
भारत सकुशल वापस लौटने वाले अभिनंदन वर्धमान पर फिल्म बनाते समय अगर कोई
उन्हें इस भूमिका के लिए ऑफर करेगा तो वो जरुर काम करेंगेl
इस बारे
में बताते हुए जॉन अब्राहम कहते हैं कि अभिनंदन वर्तमान भारत के असली हीरो
हैं l अगर मुझे उनकी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा तो मैं अवश्य निभाऊंगाl
इस मौके पर जॉन अब्राहम ने यह भी कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक युद्ध
होना चाहिएl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आतंक और धर्म को अलग रखना
चाहिएl यह दोनों अलग चीजें हैं लेकिन आतंकवाद का सफाया पूरी तौर से होना
चाहिएl
गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना
ने मोदी सरकार के आदेश के बाद पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर पुलवामा
आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों का बदला ले लियाl जिसके बाद
पाकिस्तान ने भी बदले की कार्रवाई की और इस चक्कर में अभिनंदन वर्तमान ने
हवाई हमला करते हुए उनका एक F 16 फाइटर प्लेन मार गिरायाl फिल्म रॉकी अकबर
वाल्टर में जॉन अब्राहम के अलावा मौनी रॉय की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 1971
के युद्ध पर आधारित हैl इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने जासूस की भूमिका
निभाई हैl ट्रेलर लांच के मौके पर उन्होंने उनकी भूमिका के बारे में बताने
से मना कर दियाl
