भारत

हम हमले करते हैं संख्या नहीं गिनते: वायुसेना प्रमुख

वायु सेना प्रमुख ने साफ शब्दों में कहा कि अगर एयरफोर्स ने जंगलों में बम गिराए होते, तो पाकिस्तान क्यों जवाब देता. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वायु सेना ने अपने टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया.

सोमवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने पहली बार एयरस्ट्राइक को लेकर उठ रहे सवालों को का जवाब दिया. वायुसेना प्रमुख ने साफ तौर पर कहा कि वायुसेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है और हमें जो भी टारगेट मिलता है हम सिर्फ उसे ही तबाह करते हैं. वायु सेना प्रमुख कहा कि अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते, तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता.

पाकिस्तान के एफ-16 विमान को तबाह करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी फिटनेस की जांच चल रही है, अगर वह फिट होते हैं तो दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं.

एयरस्ट्राइक में मिग-21 बाइसन के इस्तेमाल पर वायु सेना प्रमुख ने कहा कि मिग-21 हमारा एक कामगार विमान है जिसे अपग्रेड किया गया है. इस विमान के पास बेहतर रडार है. उन्होंने कहा कि जो भी विमान हमारे बेड़े में हैं, हम उसे अपनी लड़ाई में इस्तेमाल करते हैं. वायु सेना प्रमुख ने कहा कि अभी भी हमारा ऑपरेशन जारी है.

26 फरवरी की सुबह वायु सेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को हिट किया, ये हमला 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा में किए गए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

9 + 11 =

Most Popular

To Top