प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी को विकास की कई
सौगातें दी। इंडो-रशिया राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड राष्ट्र को किया समर्पित।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पिछली सरकार ने देश की
सेना की सुरक्षा को नजरअंदाज किया।
प्रधानमंत्री ने अमेठी में
रविवार को कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होने
जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार भाषणो में नहीं
बल्कि काम करने में विश्वास करती है। उन्होने कलाश्निकोव राइफ़ल की नई
यूनिट का शुभारंभ किया और कहा कि ये अमेठी की नई पहचान होगी।
अमेठी
में विकास कार्यों को तेज़ी लेते हुए प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कई
विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इसमें अहम रहा
क्लाश्निकोव राइफ़ल की नई यूनिट का शुभारंभ। रूस साथ हुए करार में साझे
उपक्रम में कोरवा आयुध फैक्ट्री में 7 लाख से ज्यादा अत्याधुनिक राइफल का
निर्माण होगा। इस मौक़े पर राष्ट्रपति पुतिन का शुभकामना संदेश की रक्षा
मंत्री ने पढ़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार नामुमकिन को मुमकिन
करती है। उन्होने परोक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना
साधते हुए कहा कि देश में रोज़गार की बाते करने वाले लोग अमेठी में ही
रोज़गार नहीं दिला पाए और ना ही मेड-इन-अमेठी का सपना ही पूरा कर पाए।
प्रधानमंत्री
ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरवा फैक्ट्री का शिलान्यास 2007 में हुआ था
लेकिन 2013 तक इसका निर्माण भी ढंग से नहीं हो पाया और ना ही ये तय हो पाया
कि यहां किस प्रकार की आयुध सामग्री का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ने कहा
कि पिछली यूपीए सरकार ने लगातार सेना की ज़रुरतों को नज़रअंदाज किया। यही
वजह थी कि बुलेट प्रूफ भी यूपीए सरकार ने नहीं ख़रीदे और आधुनिकीकरण में भी
लेट-लतीफी की। अमेठी आयुध निर्माण फैक्ट्री की लेट-लतीफी पर युवाओं का रोष
भी झलका।
इस मौक़े पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी की
जनता का आभार जताया। उन्होने कहा कि पिछले पांच सालों में अमेठी के विकास
के लिए मौजूदा सरकार ने हर-एक कोशिश की है। जबकि मौजूदा अमेठी सांसद को
इसकी चिंता ही नहीं है। वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछली
यूपीए सरकार को आयुध निर्माण पर जमकर घेरा। ख़ैर देर ही सही लेकिन अमेठी
की आयुध फैक्ट्री से युवाओं को रोज़गार और सैनिकों को आधुनिक हथियार मिलने
की उम्मीद अब पूरी होगी।
