भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए भारत ने समझौता एक्सप्रेस का परिचालन रोका
भारत-पाकिस्तान
के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए रेलवे ने बृहस्पतिवार से अपनी सीमा में
‘भारत-पाकिस्तान समझौता एक्सप्रेस’ ट्रेन के परिचालन को स्थगित करने का
फैसला किया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन के परिचालन को पूरी
तरह से रोकने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी ओर इस
सेवा को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में यहां एक अधिसूचना जारी की
गयी। यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलती है। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद
द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के चलते पाकिस्तान ने अपनी तरफ पहले ही यह
सेवा निलंबित कर दी थी।
