मौजूदा पिड़ाई सीजन में अब तक 1.56 करोड़ क्विंटल गन्ने की पिड़ाई हुई
चंडीगढ़
– राज्य की सहकारी चीनी मिलों द्वारा चालू पिड़ायी सीजन 2018 -19 के दौरान
अब तक 1,56,70,692 (1.56 करोड़) क्विंटल गन्ने की पिड़ाई की जा चुकी है और
गन्ना काश्तकारों को अब तक 284 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। यह
प्रगटावा सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहाँ जारी प्रैस
बयान के द्वारा किया।स. रंधावा ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों द्वारा 27
फरवरी तक 1.56 करोड़ क्विंटल गन्ना पिड़ा गया है और मिलों की औसतन ऑन डेट
चीनी की रिकवरी 10.41 प्रतिशत और टू डेट रिकवरी 9.84 प्रतिशत की दर से चल
रही है जिसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार
द्वारा निर्धारित 310 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बनती कुल अदायगी
485.62 करोड़ रुपए में से 284 करोड़ रुपए की अदायगी चीनी मिलों द्वारा अपने
स्तर पर की जा चुकी है जोकि कुल अदायगी का करीब 59 प्रतिशत बनती
है।सहकारिता मंत्री ने आगे बताया कि पिछले पिड़ाई सीजन के मुकाबले सहकारी
चीनी मिलों द्वारा अब तक लगभग 25 करोड़ रुपए की कीमत की चीनी की अधिक
पैदावार की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पिड़ाई सीजन 2018 -19 के दौरान
सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना काश्तकारों को जल्द अदायगी करने के प्रबंध
किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया गया कि पिड़ाई सीजन 2017 -18 की
बकाया राशि 74.67 करोड़ रुपए की अदायगी भी जल्द ही की जा रही है जिसके लिए
मुख्यमंत्री की तरफ से फंड जारी करने की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। स.
रंधावा की तरफ से बताया गया कि पंजाब सरकार किसानों के कल्याण के लिए
वचनबद्ध है और राज्य सरकार द्वारा गन्ना काश्तकारों को और ज्यादा झाड़ और
अधिक चीनी की मात्रा वाली गन्ने की नयी किस्में उपलब्ध करवाने और गन्ने की
कृषि संबंधी नयी तकनीकों की जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए पंजाब कृषि
यूनिवर्सिटी लुधियाना के सहयोग से गन्ना अनुसंधान केंद्र स्थापित करने
संबंधी भी विचार किया जा रहा है और जल्द ही इस संबंधी फ़ैसला किया जायेगा।
