तरन तारन जिले के सरहदी गांवों का दौरा, स्थिति का जायज़ा लेने के लिए बी.एस.एफ और स्थानीय लोगों के साथ की बातचीत
तरन
तारन – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सद्भावना के तौर पर
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा करने के पाकिस्तान के
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे सरहद
पर तनाव को घटाने में मदद मिलेगी।
लोगों में विश्वास पैदा करने के
हिस्से के तौर पर सरहदी इलाकों के दौरे के दौरान खालड़ा पोस्ट पर बी.एस.एफ
के मुलाजिमों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान
समर्थन प्राप्त आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में किये गए कायर्तापूर्ण हमले
ने भारत सरकार को जवाबी कार्यवाही करने के लिए मजबूर किया था। उन्होंने
उम्मीद प्रकट किया कि सरहद पर जल्द ही शान्ति लौट आयेगी। सरहद से पार जाकर
आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय वायु सेना द्वारा की गई कार्यवाही के बाद
पैदा हुई मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की
तरफ से बी.एस.एफ को हर समर्थन देने का वायदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम आपके
साथ हैं।’’ इस दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 1965 में इस सैक्टर में अपने
उन दिनों को याद किया जब वह भारतीय सेना में थे। उन्होंने कहा इस क्षेत्र
में उस समय गुज़ारे 22 दिन उनको आज भी याद हैं। ज़मीनी हकीकतों का पता
लगाने के लिए तरन तारन इलाके के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सरहदी
क्षेत्र के कम से कम 15 गाँवों के लोगों के साथ बातचीत की जिनमें शहीद बाबा
तार सिंह वाला, राजोके, कालिया शतरा, ढोलां, लखणा और कालस शामिल थे। लोगों
के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनको शांत रहने और अफ़वाहों से दूर
रहने की अपील की। अंतरराष्ट्रीय सरहद पर केवल 2 कि.मी दूरी पर मसतगड़ गांव
में इकठ्ठा हुए बड़ी संख्या में लोगों को विश्वास दिलाते हुए मुख्यमंत्री
ने हरेक नागरिक की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री ने लोगों को किसी भी तरह से गुमराह न होने के लिए लोगों से
अपील की। उन्होंने उनके साथ दोपहर का खाना भी खाया।कालस गाँव के लोगों को
किसी भी तरह का भय या दहशत में न आने की अपील करते हुए कैप्टन अमरिन्दर
सिंह ने कहा,‘‘ इस संकट की घड़ी पंजाब सरकार पूरी तरह आपके साथ है।’’ इससे
पहले कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बी.एस.एफ 14वीं बटालियन के खेमकरन में स्थित
हैडक्वार्टर का दौरा किया। अंतरराष्ट्रीय सरहद पर तैनात यह बढिय़ा बटालियनों
में से एक है। बी.एस.एफ के आई.जी महपाल यादव ने रक्षा तैयारियों संबंधी
मुख्यमंत्री को संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरहद पार
से किसी भी असुखद कार्यवाही से मुकाबले के लिए फोर्स पूरी तरह तैयार है।
तरन तारन के पुलवामा के शहीद सुखजिन्दर सिंह के परिवार के साथ बातचीत करते
हुए मुख्यमंत्री ने उनके साथ दुख प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि उनको हर
संभव समर्थन और सहायता दी जायेगी।इससे पहले तरन तारन जिले के घडियाला गाँव
में पहुँचने पर मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायज़ा लिया। उनको पुलिस और सिविल
प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी दी और लोगों की सुरक्षा
के लिए उठाये गए कदमों संबंधी बताया। मुख्यमंत्री ने सिविल और पुलिस
प्रशासन को आपसी तालमेल के साथ काम करने के लिए कहा और सरहदी लोगों में
किसी भी तरह का भय पैदा न होने देने के लिए कहा। उन्होंने गाँवों की
पंचायतों की सांझी मीटिंगें करने और लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए
कहा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लोगों को अफ़वाहों से दूर रहने और किसी भी
तरह के झूठे निंदा प्रचार में न आने के लिए कहा।
इस तनाव भरे माहौल में
सरहदी के क्षेत्रों के लोगों के साथ पूरी तरह खड़े रहने के लिए अपनी सरकार
की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगातार केंद्र के
साथ संपर्क में हैं और स्थिति पर नजऱ रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों को
यह भी बताया कि उन्होंने पहले ही राज्य के मुख्य सचिव और डी.जी.पी को तरन
तारन, अमृतसर, फिऱोज़पुर, गुरदासपुर, फाजिल्का और पठानकोट नाम के छह सरहदी
जिलों के प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहने के लिए कहा है। मीडिया के
साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरहदी गाँवों के दौरे
के दौरान लोगों का मनोबल बहुत ज़्यादा देखने को मिला। उन्होंने कहा कि वह
सेना और बी.एस.एफ के मुलाजिमों को मिले और वह सभी तरह स्थितियों से निपटने
के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बहुत से गाँवों
के लोगों ने उनके पास अपनी समस्याएँ उठाईं। उन्होंने यह समस्याएँ जल्द से
जल्द हल करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही अधिकारियों
को कल इन गाँवों का दौरा करने और स्कूलों और अस्पतालों में अध्यापकों और
डॉक्टरों की कमी से सम्बन्धित शिकायतें दूर करने के लिए कहा। इस मौके पर
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रवीन ठुकराल और डी.जी.पी दिनकर गुप्ता
मौजूद थे। उनके अलावा इस मौके दूसरो में पट्टी से विधायक स. हरमिन्दर सिंह
गिल, विधायक तरनतारन डॅा. धरमबीर अग्निहोत्री, वलटोहा के विधायक सुखपाल
सिंह भुल्लर, पूर्व मंत्री स. गुरचेत सिंह भुल्लर, पूर्व विधायक श्री जसबीर
सिंह डिम्पा, आई जी बार्डर रेंज, श्री एसपीएस परमार, कमिशनर श्री प्रदीप
सबरवाल, एसएसपी श्री कुलदीप सिंह चाहल और अन्य अधिकारी और कांग्रेसी नेता
भी शामिल थे।
