भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के आज स्वदेश लौटने की उम्मीद
भारतीय
वायु सेना के जाबांज़ विंग कमांडर अभिनंदन के आज पाकिस्तान से भारत लौटने
की उम्मीद। अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक दबाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
इमरान खान ने बीते गुरुवार को पायलट के वापसी की घोषणा की थी।
14
फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने आतंकवादियों के
खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार सुबह पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद का
सबसे बड़ा आतंकी शिविर ध्वस्त कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे
गिराए थे। इस कार्रवाई में भारत ने बालाकोट स्थित आतंकी संगठन
‘जैश-ए-मोहम्मद’ के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें बड़ी संख्या
में आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए।
विदेश सचिव विजय गोखले ने
प्रेस कांफ्रेस में इस पूर्व नियोजित असैन्य हमले की जानकारी दी और बताया
कि इस बात की ठोस खुफिया जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद पुलवामा हमले
के बाद भारत में अन्य आत्मघाती हमलों की योजना बना रहा था।
इसके बाद
बौखलाए पाकिस्तान ने भी एयरस्ट्राइक की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय
वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ते हुए एक पाकिस्तानी विमान को
मार गिराया । इस दौरान हमारा मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विंग
कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा पहुंचे।
जिसके बाद
भारत ने पाकिस्तान की अकारण आक्रामकता के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया ।
भारतीय वायुसेना के घायल पायलट के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को जिनेवा
संधि का उल्लंघन बताया, पायलट की सकुशल और सुरक्षित वापसी की उम्मीद जतायी,
पुलवामा हमले में जैश-ए-मुहम्मद की भूमिका को लेकर डोज़ियर भी सौंपा ।