भारत

दुश्मन के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्वयं सेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस समय देश भक्ति की भावना अपने चरम पर है और सभी को एकजुट रहना है। पीएम मोदी ने इस मौके पर सैनिकों के शौर्य और बलिदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्वयंसेवकों को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने हाल की परिस्थितियों के कारण उपजे तनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व इस समय भारत की एकजुटता को देख रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि एक साथ खड़े रहने और विकास के पथ पर आगे बढ़ने को कहा।

देश की एकता का मजबूती से भकान करते हुए पीएम मोदी ने सैनिकों के साहस और पराक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके कारण ही नामुमकिन मुमकिन हुआ है।

हमारा देश नई नीति और नई रीति के साथ अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में जुटा हुआ है। भारत का युवा आज उत्साह से परिपूर्ण है, देश के किसान से लेकर देश के जवान तक सभी को ये विश्वास मिला है कि नामुमकिन अब मुमकिन है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × 5 =

Most Popular

To Top