गैर-रजिस्टर्ड औद्योगिक श्रमिकों की किसी हादसे में मौत होने के उपरांत, वित्तीय मदद देने के लिए बनाई जायेगी विशेष स्कीम
चंडीगढ़
– पंजाब सरकार का श्रमिक विभाग रजिस्टर्ड औद्योगिक श्रमिकों के बच्चे को
छटी कक्षा से मिलने वाले वज़ीफ़ा को अब पहली कक्षा से जारी करेगा। यह
फ़ैसला सरदार बलबीर सिंह सिद्धू, श्रम मंत्री-कम -चेयरमैन पंजाब लेबर
वैलफेयर बोर्ड की अध्यक्षता अधीन हुई मीटिंग में लिया गया।बलबीर सिंह
सिद्धू ने मीटिंग उच्च अधिकारियों को हिदायतें जारी करते हुये कहा कि
कल्याण स्कीमों संबंधी उद्योगपतियों और श्रमिकों को जागरूक करवाया जाये
जिससे औद्योगिक श्रमिक रजिस्टर्ड होकर स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ ले
सकें। उन्होंने बताया इस समय पंजाब लेबर वैलफेयर बोर्ड द्वारा औद्योगिक
श्रमिकों के बच्चों के लिए छटी कक्षा से लेकर डिग्री पाठ्यक्रम तक 5,000 से
लेकर 70,000 रुपए तक वज़ीफ़ा, लडक़ी की शादी के लिए 31,000 रुपए शगुन स्कीम
के अधीन मुहैया करवाए जाते हैं। उन्होंने मीटिंग में उपस्थित अन्य
सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जानकारी देते हुये कहा कि श्रम विभाग
अब श्रमिकों की रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कर रहा है जिससे हर श्रमिक को समय
अनुसार स्कीमों का लाभ मिल सके। श्रम मंत्री -कम -चेयरमैन द्वारा यह भी
सुझाव दिया गया कि यदि किसी हादसे में ग़ैर रजिस्टर्ड औद्योगिक श्रमिक की
मौत हो जाती है तो उसको भी तुरंत कुछ वित्तीय मदद जारी करने का उपबंध होना
चाहिए, जिस पर समूह सदस्यों ने सहमति प्रकट की। जिसके उपरांत उन्होंने
प्रमुख सचिव, श्रम को इस संबंधी कमेटी बना कर जल्द कार्यवाही करने के आदेश
दिए।आर. वेंकट रत्नम्, प्रमुख सचिव, श्रम ने विभाग की आय संबंधी बताते हुये
कहा कि बोर्ड को 01, अपै्रल, 2018 से लेकर 31 दिसंबर, 2018 तक अंशदान और
अन्य साधनों से 19.75 करोड़ रुपए की आय हुई है और इसी समय के दौरान विभिन्न
श्रम कल्याण स्कीमों के अधीन औद्योगिक श्रमिकों को तकरीबन 10 करोड़ रुपए
की अदायगी कर दी गई है। आर. वेंकट रत्नम्, प्रमुख सचिव ने आगे बताया कि
श्रम विभाग द्वारा ख़तरनाक बीमारियों के लिए 1 लाख रुपए, जरनल सजऱ्री के
लिए 20,000 रुपए, औद्योगिक महिला श्रमिक को 20,000 रुपए मैटरेनिटी बैनेफिट,
औद्योगिक श्रमिक के मैंटली रिटार्डड बच्चों को 20,000 रुपए वन टाईम
पेमेंट, शादी कजऱ् बिना ब्याज और औद्योगिक श्रमिक को मोटर साइकिल / सकूटी
खरीदने के लिए 50,000 रुपए बगैर ब्याज से लोन स्कीम दिये जाते हैं जो केवल
रजिस्टर्ड श्रमिक को दिया जाता है। इस मीटिंग में विमल कुमार सेतिया,
कमिशनर श्रम विभाग, जगीर सिंह, सहायक वैलफेयर कमिश्नर, गुरप्रीत सिंह,
विभाग के डिप्टी कंट्रोलर (वित्त और लेखा), वित्त विभाग, उद्योग एवं
वाणिज्य विभाग और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के
प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा पंजाब लेबर वैलफेयर बोर्ड के
मैंबर और अन्य सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।