व्यापार

गोएयर 2,499 रुपये में दे रहा हवाई सफर का मौका, जानिए कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

नई दिल्ली – विमानन कंपनी गोएयर 2499 और 5099 रुपये में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का ऑफर दे रही है। कंपनी की ओर से यह ऑफर 1 मार्च 2019 तक के लिए है। यात्री टिकट बुक करने के बाद 1 मई 2019 से 28 जुलाई 2019 तक यात्रा कर सकते हैं। हालांकि अलग-अलग डेस्टिनेशन पर यात्रा की तारीख बदल सकती है। घरेलू यात्रा के लिए अहमदाबाद से कोच्ची का किराया 2,499 रुपये है जिसपर 8 मई से 20 मई तक यात्रा की जा सकती है।इस बीच एयरलाइन स्पाइसजेट ने 12 नए डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है। डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में घरेलू यात्रियों की संख्या में 18.60 फीसद वृद्धि हुई।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जानिए टिकट डिटेल
माले से बेंगलुरु के लिए, यात्रा की जुलाई 01 – जुलाई 28 तक, 89 डॉलर
माले से मुंबई के लिए, यात्रा जुलाई 01 – जुलाई 28, 119 डॉलर
माले से दिल्ली 06 मई- 02 जून 175 डॉलर
बेंगलुरू माले 10 जून से 30 जून 5099 रुपये
बेंगलुरु फुकेट 01 जून – 30 जून 6399 रुपये
मुंबई माले 14 मई – 04 जून 7399 रुपये
दिल्ली फुकेट 06 मई – 02 जून 8199 रुपये
उधर जेट एयरवेज को मुश्किल हालात से निकालने के लिए बैंक लगातार कोशिश कर रहे हैं और कंपनी को जल्द ही राहत मिल सकती है। पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्ट सुनील मेहता ने हाल ही में कहा कि बैंकों का समूह जेट एयरवेज को 500 करोड़ रुपये की अंतरिम फंडिंग पर विचार कर रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

thirteen + four =

Most Popular

To Top