भारत

पंजाब को मिला इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड -अध्यात्मिक कैटागिरी में श्री हरिमन्दिर साहिब को घोषित किया उत्तम स्थान

नई दिल्ली – मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए किये जा रहे यत्नों को और उत्साह मिला जब पंजाब राज्य को इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड -2019 से सम्मानित किया गया है। राज्य को यह अवार्ड इंडिया टुडे की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर करवाए गए वोटिंग सर्वे में पवित्र स्थान श्री हरिमन्दिर साहिब को आध्यात्मिक क्षेत्र में उत्तम स्थान घोषित किये जाने पर मिला है।जि़क्रयोग्य है कि श्री हरिमन्दिर साहिब ऐसा पवित्र स्थान है जहाँ औसतन रोज़मर्रा के 1.25 लाख श्रद्धालु और यात्री दर्शन के लिए आते हैं जिनमें से बड़ी संख्या विश्व के विभिन्न देशों से सम्बन्धित होते हैं और यह पवित्र स्थान पूरे विश्व में सर्व सांझेदारी के प्रतीक के तौर पर सत्कारा जाता है।यह अवार्ड आज केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के.जे.ऐलफौंस से रैज़ीडैंट कमिश्नर पंजाब भवन नई दिल्ली श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले के विभाग के अतिरिक्त सचिव -कम -डायरैक्टर श्री मालविन्दर सिंह जग्गी ने प्राप्त किया।इस अवार्ड को प्राप्त करने उपरांत श्रीमती भंडारी और श्री जग्गी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पवित्र नगरी श्री अमृतसर साहिब में विश्व के विभिन्न देशों से श्री हरिमन्दिर साहिब के दर्शन और इस शहर के अन्य धार्मिक स्थानों और ऐतिहासिक स्थानों को देखने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के रहन-सहन और अन्य बुनियादी ढांचे की मज़बूती के लिए संजीदा यत्न किये जा रहे हैं जिससे यह लोग अपनी सुविधा के अनुसार अधिक से अधिक ठहराव कर सकें। उन्होंने कहा कि श्री हरिमन्दिर साहिब के अलावा यहाँ जलियांवाला बाग़, पवित्र दुगर््याना मंदिर और रामतीर्थ स्थान, वॅार हीरोज़ मेमोरियल, वागा सीमा, किला गोबिन्दगढ़ के अलावा अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थान भी हैं जहाँ बड़ी संख्या से लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पर्यटन क्षेत्र के विकास को प्रमुखता दी जा रही है और इस क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास के मकसद से पर्यटन और धार्मिक महत्ता वाले शहरों के अंदर बुनियादी ढांचे की मज़बूती के लिए पर्यटन को आध्यात्मिक, सूफ़ी, ऐतिहासिक और अन्य सर्किटों के तहत विकसित किया जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 + 10 =

Most Popular

To Top