मनोरंजन

ऑस्कर अवॉर्ड्स का एलान, ‘ग्रीन बुक’ को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ऑस्कर

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रविवार प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कारों का एलान हुआ. फिल्म ग्रीन बुक को बेस्ट फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार मिला. वहीं फिल्म बोहेमियन रैप्सोडी के लिए रामी मलेक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और ऑलिविया कॉलमेन को फिल्म द फेवरेट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया. लघु विषय पर वृत्तचित्र श्रेणी में भारतीय फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेस’ ने भी ऑस्कर में बाजी मारी.

दुनियाभर में प्रतिष्ठित एकेडमी पुरस्कारों का एलान अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्‍बी थिएटर में हुआ. इस समारोह में दुनियाभर के सितारे पहुंचे, जहां फिल्म जगत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस समारोह में आकर्षण का केंद्र रही फिल्म ‘रोमा’ जिसे 10 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया. इस बार खास बात ये रही कि 30 साल बाद यह कार्यक्रम बिना किसी होस्ट के हुआ. इस खास समारोह में फिल्म ग्रीनबुक’ को बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर मिला है.

अभिनेता रैमी मलिक को ‘बोहेमियन रैपसोडी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया, जबकि ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस के ऑस्कर से सम्मानित किया गया.बोहेमियन रैप्सोडी को ही बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड के लिए भी ऑस्कर दिया गया. फ्री सोलो फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर से नवाज़ा गया.डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘Period: End of Sentence’ को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया. यह फिल्म दिल्ली के पास हापुड़ में रहने वाली उन महिलाओं की कहानी है, जो मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़ियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती हैं.माहेरश्ला अली को ग्रीन बुक के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रेजीना किंग ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. उन्हें फिल्म इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक के लिए ऑस्कर मिला.

फिल्म ‘रोमा’ को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और विदेशी भाषा के लिए के लिए ऑस्कर दिया गया.फिल्म रोमा के लिए अलफॉन्सो क्यूरॉन को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही लेडी गागा को Shallow सॉन्ग के लिए ऑस्कर से नवाज़ा गया.बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग में शैलो (अ स्टार इज़ बॉर्न) ने बाजी मारी. लेडी गागा को उनके गाने शैलो के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया.बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड स्पाइडरमैन इन टू दि स्पाइडर वर्से ने अपने नाम किया.दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में विश्व की मशहूर फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया. लेकिन यह समारोह कई वजहों से खासतौर पर याद किया जाएगा. जैसे इस बार शो का कोई होस्ट नहीं था. इससे पहले 1989 के अकेडमी अवॉर्ड शो में ऐसा हो चुका है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

7 + twenty =

Most Popular

To Top