प्रयागराज कुंभ मेला में हिस्सा लेने वाले 190 देशों के प्रतिनिधियों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में करेंगे बातचीत, इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी रहेंगी उपस्थित। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में 190 देशों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहेंगी। इससे पहले, विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रयागराज में कुंभ मेले का दौरा किया। विदेशी प्रतिनिधियों ने संगम पर पवित्र स्नान किया और संस्कृती ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस कुंभ में विदेशी प्रतिनिधियों की यह तीसरी यात्रा है।
