व्यापार

21 फरवरी को बैंक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे RBI गवर्नर, रेट कट से आम लोगों को फायदे पर होगी चर्चा

नई दिल्ली-भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि वो इस हफ्ते बैंक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान आम लोगों (कर्ज लेने वाले) तक ब्याज दरों में हुई कटौती का फायदा पहुंचाने पर चर्चा होगी।केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल को संबोधित करने के बाद दास ने बताया कि मौद्रिक नीति निर्णय का लाभ कर्जदाताओं तक पहुंचाना महत्वपूर्ण है। दास ने कहा, “केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में की गई कटौती का फायदा आम लोगों तक पहुंचाना अहम है। यह बात एमपीसी की बैठक के बाद भी कही गई थी। मैं सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंकों के सीईओ और एमडी से 21 फरवरी को मुलाकात करने जा रहा हूं।” इस महीने की शुरुआत में ही रिजर्व बैंक ने अपनी बेंचमार्क दरों में 0.25 फीसद की कटौती कर दी थी, जिसके बाद रेपो रेट घटकर 6.25 फीसद पर आ गई है। हालांकि इसके बाद एसबीआई समेत सिर्फ मुट्ठी भर बैंकों ने ही अपनी दरों में कमी की है, वह भी सिर्फ 0.05 फीसद।एमएसएमई पुनर्गठन योजना पर, दास ने कहा कि आरबीआई ने हाल ही में 25 करोड़ रुपये तक के बकाया ऋण वाली इकाइयों के लिए एक पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “ये सभी मामले पुनर्गठन योजना के अंतर्गत आएंगे। अब गेंद बैंकों के पाले में है कि वो योग्य एमएसएमई के लोन को पुर्नगठित करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nine + twenty =

Most Popular

To Top