AnyDesk नाम के ऐप को ना करें डाउनलोड, ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने ठगी का नया तरीका निकाला
ऑनलाइन
फ्रॉड को अंजाम देने वालों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। अब हैकर्स आपके
मोबाइल को हैक करके यूपीआई (UPI) के जरिए आपके बैंक अकाउंट को खाली कर
सकते हैं। इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेतावनी जारी की है।RBI
की साइबर सुरक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी सेल की ओर से जारी चेतावनी के
अनुसार, जालसाज पीड़ित को AnyDesk नाम के ऐप को डाउनलोड करने के लिए भेजता
है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद एक नौ डिजिट का कोड जेनरेट होता है।
जालसाज पीड़ित से इस नौ डिजिट के कोड को शेयर करने के लिए कहता है। जैसे ही
जालसाज इस नौ डिजिट के कोड को अपनी डिवाइस में डालते हैं तो यह ऐप पीड़ित
से कुछ परमिशन मांगता है। जैसा अन्य ऐप मांगते हैं। इन परमिशन को देने के
बाद जालसाज पीड़ित के मोबाइल को हैक कर लेते हैं।इसी को लेकर आरबीआई ने
चेतावनी जारी की है।
