सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियशिप / लक्ष्य सेन ने पी कश्यप को हराया, दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई
गुवाहाटी-वुमन्स
सिंगल्स फाइनल में साइना-सिंधु आमने-सामने, पिछली बार भी ये ही शटलर्स
थीं। मेन्स सिंगल्स फाइनल लक्ष्य फाइनल में दो बार के पूर्व चैम्पियन सौरभ
वर्मा से भिड़ेंगे। 17 साल के लक्ष्य सेन 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन
चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में पी कश्यप
को 21-15 21-16 से हराया। अब फाइनल में उनका मुकाबला दो बार के पूर्व
चैम्पियन सौरभ वर्मा से होगा। सौरभ ने मुंबई के कौशल धर्मामेर को 21-14,
21-17 से हराकर मेन्स सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश किया।
लक्ष्य ने
दूसरी बार इस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। वे पहली बार 2016
सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे
थे। तब उन्हें सौरभ वर्मा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वुमन्स
सिंगल्स में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने जगह बनाई है। नागपुर में हुए
चैम्पियनशिप के पिछले संस्करण में भी यही दोनों शटलर फाइनल में पहुंची थीं।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने सेमीफाइनल में असम की 19 साल की अस्मिता
चालिहा को 21-10, 22-20 से हराया। वहीं साइना ने नागपुर की वैष्णवी भाले को
21-15, 21-14 से मात दी। साइना ने पिछले साल नागपुर और फिर गोल्डकोस्ट
कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में सिंधु को हराया था।
