खेल

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

डरबन-दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर में खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।स्टेन ने श्रीलंकाई खिलाड़ी ओशादा फर्नाडो को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 435 विकेट पूरे किए और कपिल देव (434 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। स्टेन पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इस दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसाल परेरा (51) को आउट करके स्टेन (4/48) ने अपने विकेटों की संख्या 437 कर ली। इसके साथ ही वह सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए। उनके साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (437) हैं।स्टेन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में चार विकेट पर 126 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 170 रन की हो गई। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस 25 जबकि क्विंटन डि कॉक 15 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले श्रीलंका की टीम स्टेन, वर्नोन फिलेंडर (2/32) और कैगिसो रबादा (2/48) की गेंदबाजी के सामने पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई। स्टेन हालांकि 27वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल नहीं कर पाए जब लंच के बाद डीन एल्गर ने गली में कासुन रजिता का आसान कैच टपका दिया था।श्रीलंका की ओर से शीर्ष स्कोर कुसाल परेरा रहे जिन्होंने 63 गेंद में 51 रन की आक्रामक पारी खेली। उनकी पारी का अंत स्टेन ने किया। लसिथ एमबुलदेनिया और रजिता ने इसके बाद नौवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को 55 मिनट तक विकेट हासिल नहीं होने दिया। मार्करम ने रजिता को रन आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। टेस्ट पदार्पण कर रहे एमबुलदेनिया को कई बार गेंद लगी और वह 24 रन बनाकर आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। इससे पहले स्टेन और फिलेंडर ने गुरुवार सुबह दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले 10 ओवर में तीन विकेट चटकाए जिसके बाद डुआने ओलिवर और रबादा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। आसमान के छाए बादलों के बीच स्टेन ने तीसरे ओवर मे ओहादा फनरंडो (19) को एलबीडब्ल्यू किया। फिलेंडर ने अगले ओवर में करुणारत्ने (30) को आउट किया और फिर कुसाल मेंडिस (12) को दूसरी स्लिप में कैच कराया। ओलिवर ने अपनी दिन की दूसरी ही गेंद पर निरोशन डिकवेला (08) को थर्ड मैन पर कैच कराके पवेलियन भेजा। कुसाल परेरा और धनंजय डिसिल्वा ने छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन डिसिल्वा 23 रन बनाने के बाद लंच के पहले के आखिरी ओवर में रबादा के शिकार बने।
टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 − nine =

Most Popular

To Top