मुंबई-राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की
क्रिकेट सीरीज के लिए विश्व कप को ध्यान में रखकर शुक्रवार को वानखेड़े
स्टेडियम स्थित क्रिकेट सेंटर में टीम इंडिया का चयन करेगी। विश्व कप के
लिए अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं, जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किए गए हैं।
इनमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का एक स्थान भी शामिल है। इस स्थान पर जयदेव
उनादकट और खलील अहमद में से किसी एक पर अंतिम मुहर लग सकती है। भारतीय टीम
में बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाज खलील और जयदेव में किसे मौका मिलेगा ये
देखने वाली बात होगी।
भारतीय टीम 24 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज
में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेलेगी। यह 30 मई से इंग्लैंड
में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पता चलेगा कि रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक में
से कौन खिलाड़ी विशेषज्ञ बल्लेबाज व दूसरे विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड
जाएगा।
तीसरे ओपनर के लिए राहुल दौड़ में : लोकेश राहुल भी भारत ‘ए’
की ओर से इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अच्छी पारियां खेलने के बाद तीसरे
ओपनर के स्थान के लिए दौड़ में शामिल हो गए हैं। वनडे सीरीज से पहले दो
टी20 मैच होंगे,जिनमें उपकप्तान रोहित शर्मा को विश्राम दिया जा सकता है
ताकि वह वनडे के लिए तरोताजा होकर उतर सकें।
इनका खेलना लगभग तय : चयन
समिति ने विश्व कप के लिए 13 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। इनमें विराट
कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार
जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र सिंह चहल, कुलदीप यादव,
भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी शामिल हैं। कप्तान विराट और
तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह अंतिम ड्रेस रिहर्सल के लिए वापसी
करेंगे।
चयन समिति के 16 या 17 खिलाड़ियों के ही चयन करने की उम्मीद
है। अंतिम दो स्थानों के लिए चार दावेदार मैदान में हैं और यह इस पर
निर्भर करता है कि टीम प्रबंधन किस तरह का संयोजन चाहता है। तेज गेंदबाजी
विभाग में जसप्रीत, शमी, भुवनेश्वर का चयन लगभग तय है। ऐसे में विविधता
प्रदान करने के लिए चयन समिति टीम में बाएं के हाथ के तेंज गेंदबाज रखना
चाहेगी। राजस्थान के युवा गेंदबाज खलील ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में खेले
थे और वह अच्छी दिशा में आगे ब़़ढ रहे हैं। जयदेव रणजी ट्रॉफी में अच्छा
प्रदर्शन करने के बाद दौड़ में फिर से शामिल हो गए हैं। आइपीएल को ध्यान
रखें तो वह सबसे अनुभवी गेंदबाज है।
