इंडिगो ने शुक्रवार की अपनी 130 उड़ानों को किया रद्द
पायलटों
की बेहद कमी तथा कुछ हवाई अड्डों में उड़ान से पहले पायलटों को जारी लिखित
अधिसूचना के चलते इंडिगो ने शुक्रवार की कम से कम 130 उड़ानों को रद्द कर
दिया है।सूत्रों ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों की संख्या एयरलाइंस के कुल
संचालन के 10 प्रतिशत के बराबर है। उन्होंने कहा, पायलटों की कमी के कारण
इंडिगो ने शुक्रवार की अपनी 130 उड़ानों को रद्द कर दिया है। वहीं इस संबंध
में इंडिगो के प्रवक्ता तथा मुख्य संचालन अधिकारी वोल्फगैंग प्रोक शाउर को
भेजे गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं मिला। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिल्ली
और एनसीआर क्षेत्र में भारी तूफान और बारिश के बाद से किफायती विमानन सेवा
शनिवार से ही अपनी उड़ाने रद्द कर रही है।
इंडिगो फ्लाइट कैप्टन की
कमी को पूरा करने के लिए इस वर्ष लगभग 100 विदेशी पायलटों को हायर करने की
योजना बना रही है। पायलटों की कमी के कारण इंडिगो को हाल के दिनों में
अपनी कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कदम से
कंपनी उड़ानों का शेड्यूल बरकरार रख सकेगी, लेकिन स्टाफ पर उसकी कॉस्ट बढ़
जाएगी। इंडिगो के पास 200 से अधिक विमान और 3,000 से अधिक पायलट हैं। इनमें
लगभग 50 विदेशियों सहित लगभग 1,200 कमांडर हैं। नई हायरिंग से विदेशी
पायलटों की संख्या तिगुनी हो जाएगी।
