टाटा ट्रस्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वेंकटरमणन
टाटा ट्रस्ट के न्यासी के पद की जिम्मेदारी 31 मार्च 2019 को छोड़ देंगे।
नई
दिल्ली-आर वेंकटरमणन ने दिया टाटा ट्रस्ट से इस्तीफा, नोएल बने नए प्रमुख।
टाटा ट्रस्ट्स के मैनेजिंग ट्रस्टी आर वेंकटरमणन ने इस्तीफा दे दिया है।
टाट समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की 66 फीसद हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट्स
के पास ही है। एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत रतन टाटा के सौतेले भाई
नोएल टाटा को सर रतन टाटा ट्रस्ट का ट्रस्टी बनाया गया है। टाटा ट्रस्ट्स
के दर्जन भर धर्मार्थ संगठनों में यह ट्रस्ट दूसरा सबसे बड़ा है।
वेंकटरमणन
के 2.66 करोड़ रुपये वार्षिक पारिश्रमिक की आयकर विभाग जांच कर रहा है। इस
मामले के चलते विभाग ने बीते दिसंबर में टाटा ट्रस्ट्स के सबसे बड़े सर
दोराबजी टाटा ट्रस्ट की आयकर छूट वापस ले ली थी। चर्चाएं है कि वेंकट के
नाम से प्रसिद्ध वेंकटरमणन टाटा समूह में किसी अन्य भूमिका में लंदन शिफ्ट
हो सकते हैं।
टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा के करीबी माने
जाने वाले वेंकट एयर एशिया इंडिया से संबंधित मनी लांडिंग के एक मामले में
जांच के घेरे में हैं। इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। जानकारी के लिए
आपको बता दें कि लो-कॉस्ट एयर एशिया इंडिया 51:49 के अनुपात में टाटा और
मलेशिया के एयरलाइन ग्रुप एयर एशिया का ज्वाइंट वेंचर है।
टाटा ट्रस्ट्स
ने एक बयान में कहा कि इस पद पर वेंकट के पांच साल जल्द पूरे होने वाले
हैं। इस वजह से उन्होंने मैनेजिंग ट्रस्टी के पद से त्याग पत्र देने की
पेशकश की है। इसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्हें इस जिम्मेदारी से 31
मार्च को मुक्त किया जाएगा।
बयान के अनुसार टाटा समूह की रिटेल
कंपनी ट्रेंट के चेयरमैन और टाटा इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर नोएल
टाटा के साथ जहांगीर एचसी को सर रतन टाटा ट्रस्ट का ट्रस्टी बनाया गया है।
जहांगीर पुणे स्थित जहांगीर हॉस्पिटल हेल्थकेयर मिशन की कमान संभाल रहे
हैं।