मनोरंजन

69वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान ‘इंडिया नेटवर्किंग’ का आयोजन

बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव- 2019 में हिस्सा लेने गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ‘इंडिया नेटवर्किंग’ का आयोजन किया। इसमें भारत के साथ सहयोग करने के इच्छुक फिल्म उत्सव के प्रमुख दिग्गजों, अंतरराष्ट्रीय फिल्म संघों, फिल्म एजेंसियों और प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं ने हिस्सा लिया।
बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ‘इंडिया नेटवर्किंग’ का आयोजन किया। इसमें भारत के साथ सहयोग करने के इच्छुक फिल्म उत्सव के प्रमुख दिग्गजों, अंतरराष्ट्रीय फिल्म संघों, फिल्म एजेंसियों और प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान फिल्मों के सह-निर्माण और इस वर्ष होने वाले IFFI के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए साझेदारी करने के विषयों पर चर्चा की गई।
आयोजन के दौरान यह भी बताया किया कि सिनेमाटोग्राफ अधिनियम में संशोधन के जरिए फिल्म पायरेसी को रोकने के प्रयास भी किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सवों और कमीशनों ने भारत और IFFI- 2019 के साथ संभावित सहयोग की इच्छा व्यक्त की। इससे इस बात को बल मिलता है कि भारत में फिल्म निर्माण के लिए आकर्षक अवसर मौजूद हैं और यहां मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए बहुत आकर्षण है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

17 − eleven =

Most Popular

To Top