पंजाब

ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त बाजवा ने केंद्र सरकार को मनरेगा के अंतर्गत फंड जारी करने के लिए लिखी चि_ी

128 करोड़ रुपए मटीरियल देनदारियां और 103 करोड़ रुपए मज़दूरी देनदारियां केंद्र की तरफ बकाया

चंडीगढ़ – पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने केंद्र के ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खनन मंत्री श्री नरिन्दर सिंह तोमर को राज्य की मटीरियल और मज़दूरी संबंधी मनरेगा के अधीन केंद्र की तरफ बकाया पड़ी देनदारियों का भुगतान तुरंत करने के लिए चिी लिखी है। श्री बाजवा ने अपनी चिी में कहा कि पंजाब की मटीरियल संबंधी 128 करोड़ रुपए की देनदारियां लम्बित पड़ी हैं जिसके लिए केंद्र सरकार से फंडों का इंतजार है। उन्होंने कहा कि दूसरी किश्त के फंड रिलीज करने के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है, परन्तु इस सम्बन्ध में अब तक राज्य को सिफऱ् 8.97 करोड़ रुपए की राशि ही प्राप्त हुई है। श्री बाजवा ने आगे कहा कि 14.11.18 से अब तक भारत सरकार की तरफ मज़दूरी के भुगतान से संबंधित 103 करोड़ रुपए की देनदारियां भी बकाया हैं।मंत्री ने कहा कि इस स्कीम को कामयाब बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर यत्नशील है और योग्य व्यक्तियों तक पहुंच बनाई जा रही है। इसके साथ ही सरकार पानियों की समस्या हल करने के लिए भी सौहार्द और तनदेही से काम कर रही है। श्री बाजवा ने अपनी चि_ी में कहा कि लम्बित पड़ी मटीरियल देनदारियां और मज़दूरी संबंधी भुगतान में हुई देरी के कारण विभाग की मेरी टीम और स्कीम अधीन काम कर रहे लाभपात्रियों में निराशा और उदासीनता देखी जा रही है।श्री तृप्त बाजवा ने केंद्रीय मंत्री के आगे संबंधित अधिकारियों को मज़दूरी के भुगतान के लिए 103 करोड़ और मटीरियल देनदारियां और 128 करोड़ रुपए मज़दूरी की देनदारियां तुरंत जारी करने के लिए विनती की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ten + seventeen =

Most Popular

To Top